मिर्जापुर में मरकज से लौटे दो जमातियों में मिला कोरोना का संक्रमण, दोनों ट्रेन से पहले वाराणसी आए थे
मिर्जापुर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। यहां शनिवार की सुबह दो मामले पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। दोनों संक्रमित युवक दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात की मरकज से ही लौटे हैं। एक युवक अहरौरा और दूसरा जमालपुर के एक गांव का निवासी है। अधिकारियों ने अब इनके संपर्क में आए लोगों की जांच और सैंपलिंग की तैयारी शुरू कर दी है। दोनों गांव को सील कर लोगों की आवाजाही भी प्रतिबंधित की जा रही है। इलाके के सेनेटाइजेशन के लिए टीमों को बोल दिया गया है। दोनों युवकों के परिवारों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा।
तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद जिले के अधिकारियों ने भी जमातियों की तलाश शुरू की थी। गुरुवार को अलग अलग इलाके से नौ लोगों को पकड़कर सैंपल बीएचयू जांच के लिए भेजे गए थे। वहां से शनिवार की सुबह सीएमओ को रिपोर्ट मिली। इसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और अन्य सात की निगेटिव थी। पॉजिटिव युवकों के बारे में तत्काल अधिकारियों को जानकारी दी गई। बताया गया कि दोनों युवक 22 मार्च को दिल्ली में आयोजित मरकजी सम्मेलन में शामिल होकर कालिंदी एक्सप्रेस से वाराणसी लौटे थे। फिलहाल दोनों को विंध्याचल स्थित सीएचसी पर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इससे पहले शुक्रवार को ही आजमगढ़ और वाराणसी में तीन तीन पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अधिकारी फास्ट हो गए हैं। वाराणसी में दो मुहल्लों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। यहां पर कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं।